हमीरपुरः रोड की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्का जाम

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर गलोड सड़क पर ग्रामीणों ने अपनी समस्या को लेकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया है। ग्रामीण सड़क पर बैठ गए हैं। दोनों और वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगनी शुरू हो चुकी हैं। करीब आधे घंटे से लोग सड़क पर बैठे हुए हैं। इससे लोगों को अच्छी खासी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि शाम का समय है और इस समय बड़े इलाके से वाहनों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है। कर्मचारी भी बड़ी तादाद में इस इलाके से हमीरपुर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं। कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन फोन करके इस सड़क जाम की सूचना दी है।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती के उपलक्ष पर निकाली गई शोभायात्रा

उधर एसएचओ संजीव गौतम का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी मिली है और पुलिस की टीम मौके पर भेजी जा रही है। उनका कहना है कि ग्रामीण मुख्य सड़क से अपने इलाके को जोड़ने वाली किसी सड़क के विवाद को लेकर सड़क पर बैठ गए हैं। जिससे आवाजाही रुक गई है। पुलिस कह रही है कि उस स्थान पर चला जाए जहां कि उनकी समस्या है फिलहाल जाम खुलवाने का प्रयास जारी है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।