हमीरपुर की रबड डॉल ने योगा वर्ल्ड ऑफ बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

Hamirpur's rubber doll got its name registered in Yoga World of Book
हमीरपुर की रबड डॉल ने योगा वर्ल्ड ऑफ बुक में दर्ज करवाया अपना नाम

हमीरपुरः रबड डॉल निधि डोगरा ने योग में एक और नाम कमाया है और इस बार गत दिनों मुंबई में संपन्न हुए समारोह में बोर्न टू शाइन स्कॉलरशिप प्रतियोगिता में पूरे देशभर में टॉप -30 में जगह बनाई है। यहीं, नहीं निधि डोगरा ने 4 लाख की स्कॉलरशिप भी हासिल की है।

बता दें कि हमीरपुर जिला के चौरी गांव की निवासी निधि डोगरा ने 13 साल की उम्र में ही योग में दर्जनों अवार्ड जीते है। तो छह से ज्यादा वर्ल्ड रिकॉर्ड भी योग में बनाए है। निधि डोगरा के योग में एक और अवार्ड मिलने पर पिता शशि कुमार व माता निशा ने भी खुशी जाहिर की है।

निधि डोगरा ने कहा कि मुबई में हुए बोर्न टू शाइन स्कॉलरशिप में लडकियों को कैटेगरी में टॉप-30 में शामिल हुई है। उन्होंने बताया कि सबसे पहले पंजाब में ऑडिशन हुआ था। जिसमें योग के अलग-अलग आसन लगाए थे और सिलेक्ट हुई थी। निधि ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।

यह भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस बना एक पहेली

कोच व पिता शशि कुमार ने बताया कि मुबंई के स्कूल में हुए पारितोषिक वितरण समारेाह में बोर्न टू शाइन के विजेताओं के लिए इनाम दिए गए हैै। उन्होंने बताया कि बोर्न टू शाइन के लिए पूरे देश से पांच हजार बच्चों में से टॉप-30 बच्चों को चुना गया था।

जिन्हें चार लाख रूपये की स्कॉलरशिप दी गई। उन्होंने बताया कि 5 से 15 साल की लडकियों की कैटेगरी में निधि डोगरा ने स्थान पाया है। निधि की माता निशा ने गिव इंडिया का आभार जताया है। जिसकी बदौलत निधि डोगरा को एक मंच मिला और टॉप-30 में जगह बना पाई है। उन्होंने बताया कि निधि डोगरा की मेहनत रंग लाई है और इसी के चलते आज इतने बडे प्लेटफार्म पर जाकर पूरे देश में अपनी पहचान बनाई है।

निधि डोगरा ने प्रणव आसन, चक्र आसन, हैंड स्टैंड में एक मिनट में 35 आसन लगाने का रिकार्ड बनाया है और तीन मिनट में 118 आसन का रिकार्ड भी अपने नाम दर्ज करवाया है। इसके साथ ही फिट आर्चरी में 47 सेकंड में 3 शूट करने व योगा वर्ल्ड बुक में भी बतौर ब्रांड बनी है।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।