नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में हारमोनी ऑफ पाईन पुलिस बैंड ने लगाए चार चांद

नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में हारमोनी ऑफ पाईन पुलिस बैंड ने लगाए चार चांद

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर के लुहनु मैदान में चल रहे राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले (State Level Nalwadi Fair) का उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने समापन कर दिया। वहीं नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या हारमोनी ऑफ पाईन पुलिस बैंड (Harmony of Pine Police Band) के सदस्यों के नाम रहीं। जिन्होंने अपने गीतों से जमकर धमाल मचाया और देशभक्ति व बॉलीवुड के गीतों पर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वहीं, नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या का प्रदेश के लोगों ने ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटकों ने भी जमकर लुत्फ उठाया। गौरतलब है कि 17 मार्च से 23 मार्च तक चले नलवाड़ी मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन ने स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः बेसहारा पशुओं को नहीं मिल रहा ठिकाना,हराम किया किसानों का जीना


जिसके बाद उन्होंने देशभर में धमाल मचाने वाले हारमोनी ऑफ पाईन हिमाचल पुलिस बैंड की प्रस्तुति भी देखी। वहीं, हारमोनी ऑफ पाईन हिमाचल पुलिस बैंड के सदस्य विजय कुमार का कहना है कि नलवाड़ी मेले में प्रस्तुति के दौरान दर्शकों ने जो उन्हें प्यार दिया उससे उनकी टीम काफी खुश है।

साथ ही उन्होंने कहा कि दादा साहेब फाल्के फ़िल्म फेस्टिवल शो में इंटरनेशनल बेस्ट परफॉर्मर बैंड का खिताब मिलना उनकी टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं है और आने वाले समय में देश-विदेश में होने वाले कार्यक्रमों के जरिए हिमाचल की संस्कृति को हर कोने तक पहुंचाने का काम करेंगे।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।