हर्षवर्धन NIT हमीरपुर में करेगा पढ़ाई

Harshvardhan will study in NIT Hamirpur

जोगिंद्रनगरः गरोडू के रहने वाले हर्षवर्धन ठाकुर का चयन एन.आई.टी हमीरपुर के लिए हुआ है। हर्षवर्धन ने बताया कि उन्होंने जे.ई.ई मेन की परीक्षा पास कर हमीरपुर में दाखिला ले लिया है। हर्षवर्धन ठाकुर ने अपनी जमा दो की पढ़ाई क्षेत्र के दयानंद भारतीय पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल से पूरी की है।

यह भी पढ़ेंः भाजपा के कारण बढ़े सिमेंट के रेटः बंबर ठाकुर

हर्षवर्धन के पिता भूपेंद्र कुमार सॉफटवेयर इंजीनियर व माता सुनीता ठाकुर निजी स्कूल में प्राध्यापिका हैं। हर्षवर्धन ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरूजनों, मित्रों व माता-पिता को दिया है। उधर बी.पी.एस स्कूल के चेयरमैन ओम मरवाह, स्कूल प्रबंधन समिति, प्रधानाचार्य ओ.पी.ठाकुर व स्टाफ ने हर्षवर्धन व परिवार को बधाई दी है व उज्जवल भविष्य की कामना की है।

संवाददाताः जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।