हटली-होरी देवी- रीहंग सडक़ की स्थिति दयनीय

अरुण पठानिया। रैहन
फतेहपुर उपमंडल एवं लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के तहत पडते सडक़ मार्ग बडूखर-रैहन वाया हटली, होरी देवी की खस्ता हालत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है। इस 25 किलोमीटर मार्ग के अंतर्गत लगभग 17-18 गांव आते हैं। सडक़ में गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिससे सडक़ पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गई है। सडक में गडो को विभाग द्वारा मिट्टी से भरा जा रहा है। पूरे मार्ग में हौरी देवी से रीहगं तक सडक़ की हालत इतनी दयनीय है। कि उस जगह राहगीरों के लिए पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। हालात ये हैं कि इसकी वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं। लेकिव प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचते पहुंचते खस्ता हालत हो जाती है। वहीं आस पास के किसानों के सामने भी समस्या खड़ी हो गई है। किसानों को अपनी फसल को लाने ले जाने में काफी परेशानी होती है। मुरम्मत के अभाव में सडक़ दम तोड़ चुकी है। सडक़ पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे है। जर्जर सडक़ के चलते वाहन चालक आए दिन हादसे का शिकार हो रहे हैं। अगर हल्की बारिश हुई तो मार्ग पर चलना जोखिम भरा रहता है। पुरे मार्ग पर छोटे-बड़े खाईनुमा गड्ढे की भरमार है। आलम यह है कि मार्ग पर डामर की परते उखड़ गई है। रास्ते पर गिट्टी के बिखराव की झलकियां दिख रही है, जिससे मार्ग पर चलना मुश्किल हो रहा है। बारिश से रास्ते पर जलजमाव की स्थिति से मार्ग पर चलना और भी खतरनाक हो जाता है।

इससे आए दिन वाहन चालक गड्ढों के जाल में फस कर चोटिल हो रहे हैं।इसका मुख्य कारण गांरटी अवधि होने के बाद भी मार्ग की मरम्मत नहीं हो पाना। उपेक्षित होने के कारण मार्ग में जगह-जगह गड्ढे व नूकिले पत्थर झांकने लगे है, जिस पर हल्की बारिश से गड्ढे पर पानी का जमाव हो जाता है। ऐसे में इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय निवासी हटली ने बतताया कि हटली से रैहन सडक़ की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है, जो कि दिन प्रतिदिन हादसों को न्योता दे रही है संबंधित विभाग को जल्द ही इसकी मरम्मत करनी चाहिए। वहीं, स्थानीय निवासी रुपांश ने कहा कि सडक़ की स्थिति अच्छी ना होने के कारण दोपहिया वाहन हादसों का शिकार हो रहे हैं यह सडक़ खड का रूप धारण कर चुकी है। गणेश राणा यूथ क्लब मेंबर हटली ने कहा कि यह मार्ग लगभग 15 से 20 गांव को बाजार के साथ जोड़ता है इसके बावजूद यह मार्ग अनदेखी का शिकार है विभाग को को जल्द ही इसकी और ध्यान देना चाहिए। वहीं, साहिल ने बताया कि सडक़ की बहुत बुरी हालत है प्रशासन से बार-बार मांग उठाने पर भी इसकी मरम्मत नहीं की जा रही मिट्टी से सिर्फ गड्ढों को भरा जाता है जो कि दुर्घटना का कारण बनते हैं।

इस बारे में युवा नेता रमेश कालिया ने कहा कि पेच वर्क या गड्डों में मिट्टी भर कर विभाग अपना पल्ला झाड़ लेता हैं मेरा विभाग से आग्रह है सडक़ पर कोलतार डाली जाएं। वहीं, इस बारे में रोशन लाल अत्री अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल फतेहपुर ने बताया कि इस सडक़ का पेच वर्क का टेंडर हो गया हैं और ठेकेदार को आवार्ड भी कर दिया हैं।