हटली पुलिस ने 20 गुम हुए मोबाइल ढूंढकर लोगों के पर चेहरे लौटाई मुस्कान

उज्ज्वल हिमाचल। भाम्बला

उपमंडल सरकाघाट पुलिस थाना हटली की पुलिस ने 2 महीने पहले गुम हो चुके 20 मोबाइलों को बरामद कर लोगों को वापिस लौटाए हैं। ऐसे में मोबाइल फोन मिलने की आस छोड़ चुके लोग दोवारा मोबाइल मिलने से खुश होकर पुलिस का आभार जता रहें हैं। डिजिटल युग में आजकल हर हाथ में मोबाइल फ़ोन आ चूका है तो उनके गुम होने की घटनाएं भी होती रहती है।

लोगों को चोरी या गुम हुए मोबाइल हासिल करने के लिए आवेदन देने के साथ ही थाने से लेकर जिला मुख्यालय तक की दौड़ लगानी पड़ती थी। हालांकि अब इस तरह के मामलों को लेकर सक्रिय स्थानीय पुलिस थाना हटली के जवान हर गुम हुए मोबाइल को ट्रेस कर बरामद कर रहे हैं ।

लोगों का कहना है कि पुलिस के इस कार्य से बड़़ी राहत मिली है। गुम हुए फोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया। थाना प्रभारी बृज लाल शर्मा ने कहा कि जो लोग सेकंड हैंड मोबाइल फोन खरीदतें हैं वह पूरी जांच पड़़ताल के बाद ही मोबाइल फोन खरीदे और उसका बिल भी लें। ताकि वह किसी की प्रकार की ठगी का शिकार ना हों।

संवाददाता : नरेश कुमार