ज्वालामुखी में शिवाजी महाराज की जयंती पर हवन यज्ञ का आयोजन

आस्था एवं संस्कार केंद्र ने ज्वालामुखी में मनाई शिवाजी महाराज की जयंती
उज्जवल हिमाचल। ज्वालामुखी

आस्था एवम् संस्कार द्वारा छत्रपति शिवा जी महाराज की 393वीं जयंती श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के परिसर में मनाई गई व हवन यज्ञ भी किया गया। बच्चों द्वारा छत्रपति शिवा जी की जयंती पर भव्य रैली का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम आस्था एवं संस्कार केंद्र ज्वालामुखी सयोंजक वासुदेव शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर उपाध्यक्ष मीनाक्षी अवस्थी भी उपस्तिथ रही।

यह भी पढ़ें : पहाड़ों की काशी मंडी में हुआ शिवरात्रि महोत्सव का शाही आगाज

आस्था एवं संस्कार केन्द्र सयोंजक वासुदेव शर्मा ने बताया कि शिवाजी की जयंती पर रैली व हवन यज्ञ का आयोजन ज्वालामुखी में किया गया। उन्होंने बताया कि शिवाजी एक धर्मनिरपेक्ष राजा थे, जो स्वयं एक कट्टर हिंदू थे, लेकिन समान रूप से अन्य धर्मों को स्वीकार करते थे।

कहा जाता है, यह महान मराठा राजा शिवाजी थे जिन्होंने सबसे पहले नौसेना बल के महत्व को पहचाना और उन्हें भारतीय नौसेना के जनक के रूप में भी जाना जाता है। समुद्र तट और अपने किलों की रक्षा के लिए शिवाजी ने एक नौसैनिक बल की भी स्थापना की थी।

संवाददाता: पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।