
जोगिंद्रनगरः ग्राम पंचायत नेर घरवासडा में गांव छपरोट के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा शुरू की गई नई पहल सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा के अंतर्गत आज जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेर घरवासड गांव छपरोट में लगभग 45 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह विशेष रूप से शामिल हुए, ठाकुर गुलाब सिंह ने कहा कि सांसद मोबाइल एंबुलेंस सेवा में 40 प्रकार की बीमारियों की जांच की जा रही है उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाना चाहते हैं व केंद्र द्वारा शुरू की गई इस शिविर का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं।
संवाददाताः जतिन लटावा।