जोगिंद्रनगर के नेर घरवासडा पंचायत मे स्वास्थ्य जांच शिवर लगाया गया

Health check-up camp was organized in Ner Gharwasda Panchayat of Jogindernagar
जोगिंद्रनगर के नेर घरवासडा पंचायत मे स्वास्थ्य जांच शिवर लगाया गया

जोगिंद्रनगर। जोगिंद्रनगर के किसान भवन मे केंद्रीय सूचना व प्रसारण मंत्री व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के द्वारा मोबाइल स्वास्थ्य वैन मे भाजपा महीला अध्यक्ष मेघना ठाकुर अगुवाई में आज सैंकड़ों ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांचा गया। इस शिवर मे सभी प्रकार के रोगों की जांच की गई, उसके साथ लोगों को दवाईयां प्रदान की गई। ग्रामीणों ने बढ़ चढ़कर इस शिवर में आकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई ।

भाजपा महीला अध्यक्ष मेघना ठाकुर ने कहा कि सांसद मोबाइल एंबुलेंस सेवा में 40 प्रकार की बीमारियों की जांच की जा रही है, उन्होंने लोगों से आवाहन किया कि जो लोग अपने स्वास्थ्य की जांच करवाना चाहते हैं व केंद्र द्वारा शुरू की गई इस शिविर का घर बैठे लाभ उठा सकते हैं। भाजपा महीला अध्यक्ष मेघना ठाकुर ने कहा की इस शिविर में 80 ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। इस मौके पर नेर घरवासडा पंचायत प्रधान रीना देवी बीडीसी सविता प्रधान मेंबर रेशमी देवी, मेंबर रजनी देवी, पवना देवी, बूथ अध्यक्ष मिथुन, बूथ अध्यक्ष चंदू राम, राजेश कुमार मोजूद रहे।

संवाददाताः जतिन लटावा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।