बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

health department alert regarding increasing corona cases
बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

उज्जवल हिमाचल। चंबा
चंबा (Chamba) में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को लेकर चंबा मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों की चिंता बढ़ना शुरू हो गई है। आपको बता दे कि चंबा के इस मेडिकल कॉलेज में रोजाना 5 से लेकर 10 केस कोरोना संक्रमित आ रहे है।

हालांकि इस मामले को लेकर चंबा मेडिकल कॉलेज का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है और अगर इस स्तिथि में और भी तेजी से कोरोना संक्रमित लोग आए है, तो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग हर तरह से तैयार है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज चंबा के मेडिकल सुप्रीडेंट देवेंद्र कुमार ने माना कि यह ठीक है कि चंबा में कोरोना से संक्रमित केस बढ़ रहे है।

यह भी पढ़ेंःफोरलेन सड़क परियोजनाओं का मुआवजा मार्केट वैल्यू के आधार पर मिलेः दरबारी सिंह

पर इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने हर स्तिथि से लड़ने के लिए तैयार है और इसी कड़ी में आज हमारी मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य विभाग की टीम में हर स्तिथि का जाए लिया। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य को लेकर और कोरोना महामारी से लड़ने वाले लोगों को स्वस्थ करते हुए कहा कि हमारे इस मेडिकल कॉलेज में हर वह सुविधा मरीजों को मिलेगी जिसकी जरूरत एक मरीज को अक्सर होती है।

संवाददाताःशैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।