मंत्री बनने के बाद पहली बार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
हिमाचल प्रदेश में मंत्री पद मिलने के बाद पहली बार औद्योगिक क्षेत्र बद्दी कर्नल धनीराम शांडिल पहुंचे। बद्दी के विधायक व सीपीएस राम कुमार चौधरी और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहनाकर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का स्वागत किया।

वहीं पर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग और ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें इन विभागों में आ रही समस्याओं के बारे चर्चा की गई। बीबीएन में स्वास्थ्य सेवाओं में आ रही कमियों को लेकर बैठक में चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में दिया गया बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश

साथ ही नकली दवाइयों की बात हो या दवाईयों के सैंपल फेल होने के मामलों को लेकर ड्रग विभाग के साथ बातचीत की गई। वहीं, श्रम विभाग के अधिकारियों से भी बैठक में चर्चा की गई। वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की बात कही।

साथ ही पत्रकारों द्वारा नालागढ़ अस्पताल के अंदर से मरीजों को दवाइयां मुहयिया न करवाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसके पीछे बड़ी गड़बड़ी की आशंका नजर आ रही है। जिसको लेकर सरकार गंभीर है और इस मामले में कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही उन्होंने कहा कि बीबीएन में स्वास्थ्य एक बड़ा मुद्दा सामने निकल कर आ रहा है। अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को जल्द पूर्ण किया जाएगा। साथ ही अन्य जो भी समस्याओं के बारे उन्हे अवगत करवाया जा रहा है। उस पर सरकार गंभीरता से कार्य करेगी। ताकि जनता को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।