एम्स में स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुली, युवती को नहीं मिला इलाजः आप

एम्स में न तो डांक्टरों की नियुक्ति की गई और न ही इलाज के उपकरण लगे, जनता को गुमराह कर रहे मुख्यमंत्री जयरामः आप

Health services exposed in AIIMS, the girl did not get treatment: Aam Aadmi Party
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावों में अपनी हार के डर से आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवा भी दिया।

शिमलाः आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक एम्स में लोगों को इलाज की सुविधा नहीं मिल रही है। उन्होंने बताया, एम्स में इलाज कराने आई एक युवती को इलाज के लिए एम्स से आगे रेफर करना इसकी हकीकत बयान कर रही है। जिससे साबित होता है कि देश के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान बिलासपुर के एम्स में अभी इलाज की सुविधा नहीं है। बड़े अस्पताल से छोटे अस्पताल में मरीजों को इलाज के लिए रैफर किया जा रहा है।

जिससे साबित होता है कि एम्स का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने चुनावों में अपनी हार के डर से आधे अधूरे एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करवा भी दिया। जो जनता के साथ सीधा धोखा है। प्रदेश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है जिससे जयराम सरकार के इन झूठे उद्घाटनों से गुमराह होने वाली नहीं है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि एम्स में इलाज के लिए आ रहे मरीजों को परेशानी हो रही है। गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों के टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं।

प्राइवेट लैब को टेस्ट का ठेका दिया जहां तीन और चार दिन बाद रिपोर्ट आ रही है। जिससे मरीजों को सही समय में इलाज नहीं मिल रहा है। अभी एम्स में डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं हो पाई है और न ही इलाज के पूरे उपकरण लगे हैं। बिना डॉक्टर और उपकरण से मरीजों को इलाज मिलना संभव नहीं है। लेकिन जयराम सरकार झूठी वाहवाही लूटने के लिए जनता को गुमराह कर रही है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पांच साल प्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया है।

अब चुनावों के समय रोजाना हजारों करोड़ के शिलान्यास कर रहे हैं। जयराम जनता को बताएं कि पांच साल उन्होंने जो शिलान्यास किए हैंए वह काम कितने पूरे हुए हैं। प्रदेश सरकार के खजाने में कर्मचारियों को वेतन और पेंशन देने के लिए पैसे नहीं है। यह हजारों करोड़ के शिलान्यासों के लिए बजट कहां से आएगा, यह जयराम ठाकुर को जनता को बताना चाहिए। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जनता को गुमराह करने के लिए घोषणाएं कर रहे हैं जो कभी पूरी होने वाली नहीं है। प्रदेश की जनता जानती है कि चुनावों के समय जुमलेबाजी करना भाजपा नेताओं की आदत है। अब प्रदेश की जनता मुख्यमंत्री जयराम की झूठी घोषणाओं से गुमराह होने वाली नहीं है।

शिमला ब्यूरो।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।