कोरोना सेंटर बनाए गए क्षेत्रों के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं का इंतजाम भी करे सरकार : सुधीर शर्मा

कहा, धर्मशाला के लोगों को जोनल अस्पताल धर्मशाला में पेश आ रही हैं दिक्कतें

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

पूर्व मंत्री व अखिल भारतीय कांग्रेस के सचिव सुधीर शर्मा का कहना है कि धर्मशाला जोनल होस्पिटल को कोरोना वायरस के लिए चिन्हित किया गया है। इस से उत्पन्न स्थिति जिसके चलते स्थानीय लोग जिनको की ओपीडी, डायलिसिस इत्यादि अपने उपचार के लिए ज़ोनल हॉस्पिटल धर्मशाला जाना पड़ता था उनको दिक़्क़त का सामना करना पड़ रहा है।

जारी विज्ञप्ति में सुधीर शर्मा ने कहा कि मौजूदा हालात में इस परिस्थिति से निपटने के लिए सरकार तथा प्रशाशन को स्थानीय मरीज़ों की दिक़्क़त को ध्यान में रखना होगा। उचित रहेगा इसके साथ ही कोई स्थान चिन्हित कर उचित व्यवस्था ओपीडी और अन्य उपचार व चिकित्सा संबंधी इंतज़ाम के लिए कर देनी चाहिए। जिससे कि स्थानीय जनता न किसी प्रकार का भय में रहे और न ही कोई असुविधा या समस्या का उसे सामना करना पड़े।

सुधीर शर्मा ने कहा कि हमें यह भी समझना होगा की कोरोना वायरस के चलते प्रदेश के अंदर कोरोना सेंटर कई स्थानों पर बनाने पड़ेंगे। ऐसे में वहां की स्थानीय लोगों को अपने उपचार संबंधी कोई समस्या या मुश्किल ना आए उसके लिए भी उचित प्रबंध साथ साथ प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग को करने होंगे। हम सभी को संयम के साथ इस परिस्थिति के साथ निपटना है। मेरा सभी से अनुरोध है कृपया सावधानी बरतें।