HRTC और ट्रक में जोरदार टक्कर, 30 यात्री थे स्वार!

accident between hrtc and truck
दोनों वाहनों को पहुंचा भारी नुकसान

बिलासपुर। प्रदेश में हादसों का दौर लगातार बढ़ते जा रहा है। आए दिन नए-नए हादसे सामने आ रहे हैं। ताजा मामले में बिलासपुर जिला में एक हादसा पेश आया है। सुबह ही एक एचआरटीसी बस दुर्घटनाग्रस्‍त हो गई है।

बताया जा रहा है कि चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय उच्चमार्ग पर बिलासपुर में जामली के निकट परिवहन निगम व एक ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर काफी जोरदार की थी, इसमें दोनों वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा है। हादसे में बस चालक व परिचालक सहित कुछ सवारियां भी घायल हुई हैं। हादसे के वक्‍त बस में करीब 30 यात्री सवार थे।

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः ऊना में सड़क हादसे में 5 युवकों की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से मनाली के लिए आ रही परिवहन निगम की बस रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बिलासपुर के जामली के पास ट्रक के साथ टकरा गई। ट्रक सेब लेकर कुल्लू से दिल्ली जा रहा था। बस के चालक परिचालक व ट्रक में सवार दो चालक व एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए है, जिन्हें क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।

मामला पुलिस थाना सदर बिलासपुर में दर्ज कर लिया गया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है। बस चालक के पिता ने दोनों ट्रक व बस चालकों के मेडिकल करवाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि संदेह है कि ट्रक चालक किसी तरह के नशे में था और उन्होंने ट्रक सीधा बस में मार दिया, जिससे यह हादसा हुआ है।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।