पंडार में दो निजी बसों के बीच जोरदार टक्कर, 10 लोगों सहित छात्र भी घायल

Heavy collision between two private buses in Pandar, 10 people including students also injured

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश की सड़कों पर वाहन चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामले में वीरवार सुबह मंडी जिला के पंडार क्षेत्र में दो निजी बसों के बीच जोरदार टक्कर हो गई जिस कारण बस में सवार करीब 10 लोगों सहित कुछ छात्रों को भी चोटे आई है। जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है जहां उनका उपचार जारी है। और पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह वीआईपी कोच निजी बस तत्तापानी से सुंदरनगर व दिवान कोच बस सेगल से निहरी की ओर जा रही थी जैसे ही दोनों बसें पंडार के समीप पहुंची तो पास लेने के चक्कर में दोनों के बीच टक्कर हो गई जिस कारण बस में सवार 10 लोगों सहित कुछ कॉलेज के छात्र घायल हुए हैं जिन्हें 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निहरी पहुंचाया गया है।

यह भी पढ़ेंः हमीरपुर और सुजानपुर में सिक्योरिटी गार्ड के साक्षात्कार

जहां उनका उपचार जारी है बताया जा रहा है कि सभी घायल खतरे से बाहर है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय निवासी दिले राम ने बताया कि हादसे में करीब 10 लोगों को मामूली चोट आई है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।