बिलासपुर मेें हुआ जोरदार धमाका, आधा दर्जन घरों को हुआ नुकसान

Heavy explosion in Bilaspur, damage to half a dozen houses

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर शहर मेें सोमवार देर सायं एनएच चंडीगढ मार्ग पर मुख्य बस अडडे से महज 300 मीटर की दूरी पर अचानक एक जोरदार धमाका होने से दहशत का माहौल पैदा हो गया। इस हादसे में कबाड एकत्रित करने वाला युवक घायल हुआ है। यह धमाका इतने अधिक जोर का था कि इसके आस-पास के आधा दर्जन घरों को नुकसान पहुंचा है।

जैसे ही यह धमाका हुआ सारे लोग घरों से बाहर निकलकर एनएच पर एकत्रित हो गए। वहीं , सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच गई। यह धमाका एक कबाडिए की दुकान के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि वहां पर कबाड की दुकान करने वाले दुकानदार ने कबाड एकत्रित करने वाले युवक को कबाड में आग लगाने को कहा था जैसे ही उस युवक ने आग लगाई, वैसे ही वहां पर जोरदार धमाका हो गया।

यह भी पढ़ेंः हरिपुर में 22 वर्षीय युवक से पकड़ा 14.27 ग्राम चिट्टा

इस हादसे मेें घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसी जोरदार धमाके के कारण अधिवक्ता दौलत राम शर्मा के कार्यालय के शीशे व दीवारों में दरारे आई है। इस अवसर पर भाजपा नेत्री संतोष भारद्धाज ने सडक पर बैठ कर वहां पर स्थित कबाड की दुकान का विरोध जताया तथा इस दुकान के कारण पहले भी उनके मकान को भारी नुकसान पहुंचा है।

उनके घर के दोनों तरफ कबाड की दुकानें हैं। जिससे हर समय खतरा बना रहता हैं। उन्होंने अनुरोध किया कि इन दुकानों को यहां से हटाया जाए, अन्यथा वह भूख हडताल पर बैठ जाएंगी। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता दौलत राम शर्मा ने कहा कि कबाडिए ने कबाड को आग लगाई थी। जिससे भारी धमाका हुआ हैं। उधर, बिलासपुर के नए एसपी डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने भी घटना स्थल का दौरा किया हैं।

संवाददाताःसुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।