उज्जवल हिमाचल। चंबा
पिछले कल सांय से लेकर अभी तक समूचे चंबा जिले में तेज बारिश के साथ बर्फबारी का दौर जारी है। आपको बता दे, कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर और पांगी घाटी में लगभग चार महीनों के अंतराल के बाद बारिश हुई है जिससे वहां के स्थानीय किसानों वा बागवानों ने राहत की सांस ली है। सेब व्यवसाय से जुड़े बागवान जो आगामी फसल को लेकर चिंतित थे, उन्हें इस बारिश व बर्फबारी होने से खासा राहत मिली वहीं इतने लंबे सूखे से निजात मिली है। आपको बता दे, कि बिना बारिश के यहां के स्थानीय बागवानों ने पौधों के सूख जाने के डर से सेव के पौधों की प्रूनिंग भी नहीं की है।
यह तस्वीरें चंबा जिले की भरमौर विधानसभा क्षेत्र के कबाइली इलाके पांगी घाटी, भरमौर, और विश्व परिषद पर्यटक स्थल खजियार की है। जहां पर पिछली रात से ही लगातार तेज बारिश के साथ बर्फबारी का दौर शुरू हो चुका है। आपको बता दे, कि नजातीय क्षेत्र पांगी घाटी व इसके आसपास के इलाकों में अभी तक तीन से चार इंच तक ताजा हिमपात हो चुका है। वहीं भरमौर, होली, उतराला, और जम्मू कश्मीर से सटे साच पास में भी करीब 6,इंच तक बर्फबारी होने के समाचार मिले है।
संवाददाता : शैलेश शर्मा