इन जिलों में 29 व 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी

Heavy rain-snowfall alert issued in these districts on January 29 and 30
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने जारी किया अलर्ट
उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में लगातार हुई बारिश के बाद अब 27 जनवरी को एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य सभी भागों में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 28 जनवरी से प्रदेश में ताजा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। इससे प्रदेश में बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 29 जनवरी से इसकी तीव्रता में इजाफा होगा। मध्य व उच्च पर्वतीय भागों में 29 व 30 जनवरी को भारी बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें : हिमाचल के उद्योगों में बेरोजगार युवाओं के लिए खुलेंगे रोजगार के सुनहरे अवसर

इन जिलों के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग ने 29 व 30 जनवरी को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिले के लिए भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, कम ऊंचाई वाले व मैदानी भागों लिए बारिश व भारी आंधी का अलर्ट है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।