उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
उप मंडल जवाली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत झोंका रतियाल के वार्ड नंबर 2 झोंका रतियाल मे भारी तूफान के चलते एक पुराना भारी भरकम पीपल का वृक्ष जड़ से उखड़ गया और साथ में लगते मोहनलाल के मकान पर गिर गया। जिस कारण मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही की किसी भी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, मकान के मालिक मोहनलाल ने कहां की इस पीपल के वृक्ष के उनके मकान के ऊपर गिरने के कारण उनका भारी नुकसान हुआ है, तथा उनको उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
इस समय ग्राम पंचायत झोंका रतियाल के प्रधान लेख राज, उप प्रधान तिलकराज, वार्ड नंबर 2 के वार्ड पंच अश्विनी कुमार, राजस्व विभाग के कर्मचारी ब स्थानीय लोग मौजूद रहे। इस बारे में हमारी बात जब ग्राम पंचायत झोंका रतियाल के प्रधान लेख राज से हुई उन्होंने हमें यह बताया कि इस घटना के बारे में प्रशासन को सूचित कर दिया है तथा प्रशासन से यह आग्रह किया कि जल्द से जल्द इस विशालकाय पीपल के वृक्ष को मोहनलाल जी के मकान के ऊपर से हटाया जाए तथा मोहनलाल जी को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए l