उज्ज्वल हिमाचल। ऊना
ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल में इस बार 17 से 19 जून तक मनाए जा रहे जिला स्तरीय पिपलू मेले के दृष्टिगत धनेटा से पिपलू के बीच वाहनों की आवाजाही के लिए विशेष व्यवस्था बनाई गई है। जिला दंडाधिकारी महेंद्र पाल गुर्जर ने व्यापक जन सुविधा तथा यातायात जाम से बचाव के लिए इस संदर्भ में आदेश जारी किया है।
आदेश के मुताबिक इस अवधि के दौरान बंगाणा से धनेटा के बीच पिपलू से होते हुए आने वाले भारी वाहनों और बसों के यातायात को बंगाणा से धनेटा के बीच तुतड़ू के रास्ते से डायवर्ट किया गया है। बंगाणा से धनेटा वाया पिपलू होकर जाने वाले भारी वाहन और बसें 17 से 19 जून तक बंगाणा से धनेटा वाया तूतड़ू चलेंगी।