उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर
हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर में बी-टेक कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर रही तन्वी राजकीय महाविद्यालय शाहपुर में आयोजित लिखणू प्रतियोगिता में तृतीय स्थान पर रही। राजकीय महाविद्यालय शाहपुर द्वारा आयोजित कांगड़ा की संस्कृति लिखणू तथा लूकडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिला के लगभग 10 महाविद्यालयों ने भाग लिया। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर अपनी कांगड़ा की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेता है। हाइट ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन शाहपुर की तन्वी ने लिखणू प्रतियोगिता में तृतीय स्थान हासिल किया।
महाविद्यालय के प्रबंधक निदेशक दुष्यंत कायस्था महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर अर्जुन कुमार, डीन अकैडमी डॉक्टर नरेश शर्मा ने तन्वी को बधाई दी साथ में प्रबंधक निदेशक द्वारा महाविद्यालय शाहपुर को बधाई देते हुए कहा कि हमारी कांगड़ा की लोक संस्कृति दिन-प्रतिदिन लुप्त होती जा रही है और इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों के लिए बहुत उपयोगी है क्योंकि हमारी संस्कृति को संजोए रखना भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। आधुनिकता के इस दौर में हमारी लोक संस्कृति विलुप्त होती जा रही है तथा इस तरह की प्रतियोगिताएं आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर