हाइट शाहपुर के दो छात्रों का माइक्रो टर्नर्स ऑटोक्राफ्ट कंपनी में हुआ प्लेसमेंट

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर स्थित हाइट ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने प्लेसमेंट के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हाल ही में प्रतिष्ठित ‘माइक्रो टर्नर्स’ ऑटोक्राफ्ट कंपनी में दो छात्रों का चयन हुआ है। इनमें से एक छात्र निखिल चौहान हैं, जो बी.टेक (मैकेनिकल) के छात्र हैं, जबकि दूसरे छात्र दिव्यांश राणा ने पॉलिटेक्निक में मैकेनिकल ब्रांच से अपनी पढ़ाई पूरी की है। इन दोनों छात्रों की इस उपलब्धि से कॉलेज में खुशी की लहर है, और यह संस्थान के लिए एक गौरव का विषय है। कॉलेज के प्रबंधन, जिसमें प्रबंधन निदेशक दुष्यंत कयस्था प्रिंसिपल डॉ. अर्जुन कुमार और डीन एकेडेमिक्स नरेश शर्मा शामिल हैं। उन्होंने दोनों छात्रों को इस सफलता के लिए बधाई दी।

प्रबंधन ने बताया कि यह सफलता संस्थान के उच्च-स्तरीय शैक्षणिक वातावरण, नवीनतम तकनीकी शिक्षा, और छात्र-केंद्रित प्लेसमेंट कार्यक्रमों का नतीजा है। कॉलेज के प्लेसमेंट सेल ने भी इस अवसर पर कहा कि छात्रों के लिए इस प्रकार की उपलब्धियां न केवल उनके करियर में सहायक होती हैं यह प्लेसमेंट “ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर” रुचि महाजन के मार्गदर्शन में हुई है वह प्लेसमेंट “माइंड वर्क्स टैलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड”, साकेत, दिल्ली में पिछले 16 वर्षों से भर्ती में विशेषज्ञता रखती है।

प्रबंधन और शिक्षकों ने दोनों छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि वे अपने कार्यक्षेत्र में इसी तरह नाम रोशन करेंगे। हाइट शाहपुर में लगातार प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जा रही हैं, जिससे छात्रों को उनके सपनों की नौकरियां प्राप्त हो रही हैं। इस प्लेसमेंट से कॉलेज का शैक्षणिक स्तर और मजबूत हुआ है और छात्रों का भविष्य उज्ज्वल बनाने के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता का एक और उदाहरण प्रस्तुत किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट शाहपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें

Please share your thoughts...