उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर
राजपूत महासभा हिमाचल प्रदेश ने उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत चांबी के अंतर्गत गांव ज्वाला के एक परिवार के लिए सहायता के हाथ बढ़ाए हैं। प्रदेश महासचिव केएस जम्वाल व राजपूत सभा मंडी के महासचिव हेम सिंह ठाकुर की अगवाई में ज्वाला गांव के जरूरतमंद परिवार की मुखिया पार्वती देवी को उनके परिवार की सहायतार्थ 11 हजार रूपए राशि का चैक भेंट किया। इस मौके पर केएस जम्वाल व हेम सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय से यह परिवार आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था। इसके चलते घर का मुखिया नंदलाल ठाकुर गंभीर मानसिक परेशानी से गुजर रहा था और परिवार का भरण-पोषण सही ढंग से नहीं कर पा रहा था।
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति के कारण उसकी अकस्मात मृत्यु हो गई और इस परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया। परिवार की ऐसी दयनीय स्थिति को देखकर राजपूत महासभा ने आगे आकर इस परिवार की इस दुख की घड़ी में सहायता करने का बीड़ा उठाया और यह सहायता राशि प्रदान की। उन्होंने कहा कि वर्तमान विश्वव्यापी कोरोना महामारी के चलते या अन्य किसी बिडंबना के समय राजपूत महासभा ने ग्राम स्तर से लेकर ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर तक समाजिक कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि सभी इकाइयों को ऐसी विकट परिस्थिति में अपने-अपने क्षेत्रों में समाज के ऐसे अन्य जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित करके उनकी यथा संभव सहायता सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं, जिससे प्रभावितों को भोजन व अन्य किसी आवश्यक जरूरतों अथवा गंभीर बीमारी के इलाज करवाने के लिए किसी भी प्रकार से धन अभाव के कारण मोहताज न रहे।
इस अवसर पर राजपूत सभा सुंदरनगर इकाई के महासचिव महेंद्र पाल ठाकुर, कोषाध्यक्ष मनीराम ठाकुर, संरक्षक सदस्य सर्व नीलम राणा, गुलाब सिंह ठाकुर, गोपाल सिंह ठाकुर तथा गांंव के वरिष्ठ सदस्य नरेश कुमार, धर्मपाल, करण सिंह, गोविंद वर्मा, मेहर चंद, बिशन चंद, किशन चंद और कर्म सिंह सहित अन्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।