बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र व मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मुंबई में हाईअलर्ट घोषित

High alert declared in Mumbai after threats to blow up Bollywood actors Amitabh Bachchan, Dharmendra and Mukesh Ambani's house

उज्जवल हिमाचल। डेस्क
बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक्टर धर्मेंद्र और देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी समेत कई नामचीन हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी के बाद मुंबई में हाईअलर्ट घोषित किया गया है।

नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में किसी अज्ञात शख्स ने फोन करके बड़ी हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस फोन कॉल के बाद मुंबई पुलिस हरकत में आ गई है। फोन करने वाले ने यह भी धमकी दी कि 25 लोग दादर पहुंच चुके हैं और वो अटैक की प्लानिंग कर रहे हैं।

नागपुर पुलिस को अज्ञात शख्स ने जिन जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, वहां बम स्क्वाड पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया। वहीं पुलिस जांच कर रही है कि फोन कॉल कहां से आई और धमकी देने वाला कौन है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। यह पहला मौका नहीं है जब मुकेश अंबानी को धमकी मिली हो, इससे पहले साल 2022 के अगस्त महीने में भी एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

यह खबर पढ़ेंः NSUI ने HPU में महात्मा गांधी की प्रतिमा लगाने की उठाई मांग

सुप्रीम कोर्ट ने उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को देश और विदेशों में उच्चतम श्रेणी वाली जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दिया है। जस्टिस कृष्ण मुरारी और न्यायमूर्ति अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की पीठ ने सोमवार को कहा कि सोच-विचार करने के बाद यह राय है कि यदि सुरक्षा संबंधी खतरा है।

तो सुरक्षा व्यवस्था को किसी विशेष क्षेत्र या रहने के किसी विशेष स्थान तक सीमित नहीं किया जा सकता। बेंच ने कहा कि प्रतिवादी संख्या दो से छह (अंबानी परिवार) को प्रदान की गई, जेड प्लस सुरक्षा उन्हें पूरे देश और विदेश में उपलब्ध कराई जाएगी और इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

ब्यूरो रिपोर्ट डेस्क

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।