शिमला के ऐतिहासिक टाउन हॉल में खुलेगा हाई एंड कैफे, 13 लाख हर महीने नगर निगम की होगी आय

High end cafe will open in Shimla's historic town hall, Municipal Corporation will earn 13 lakhs every month

उज्जवल हिमाचल। शिमला

राजधानी शिमला ऐतिहासिक भवन टाउन हॉल में जल्द हाई एंड कैफे खुलने जा रहा है। इसको लेकर दिल्ली की एक कंपनी के साथ नगर निगम ने समझौता कर लिया है और कंपनी हर महीने नगर निगम को 13 लाख किराए के रूप में देगी। लोगों को एक ही छत के नीचे विभिन्न तरह के खाने की चीजें मुहैया हो सकेंगी। ये कैफे टाउन हॉल के धरातल मंजिल में खोला जाएगा। आगामी 3 माह के भीतर यहां पर कैफे खोला जाएगा।

नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा, “कैफे निगम के लिए राजस्व उत्पन्न करने में मदद करेगा, जिसने दिल्ली के एक कंपनी के साथ समझौता किया है। हर महीने नगर निगम को 13 लाख रुपये का भुगतान करेगा। 10 साल की अवधि के लिए ये कंपनी को दिया गया हैं। जहां पर कंपनी हाई एंड कैफे खोलेगी।

यह भी पढ़ेंः डॉ. राधाकृष्णन मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन, लौटी युवक की आवाज

बता दें शिमला के मॉल रोड पर टाउन हाल का भवन 114 साल पुराना है। इस भवन का निर्माण ब्रिटिश काल में हुआ था और टाउन हॉल भवन का जीर्णोद्धार एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित लगभग 8 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है। पहले इस भवन में नगर निगम का कार्यालय होता था लेकिन जीर्णोद्धार होने के इस भवन में केवल महापौर और उपमहापौर के बैठने के लिए ही जगह दी गई है जबकि धरातल मंजिल को व्यवसायिक प्रयोग के लिए दिया जा रहा है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।