हिमाचलः धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मुकाबलों में 1200 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

Himachal: 1200 police personnel will take care of security in IPL matches to be held in Dharamshala
हिमाचलः धर्मशाला में होने वाले आईपीएल मुकाबलों में 1200 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा का जिम्मा

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों को लेकर सुरक्षा का जिम्मा 1200 पुलिस जवान संभालेंगे। मैच से पहले प्री-मैच सिक्योरिटी के लिए जवान रविवार से तैनात हो गए हैं। मैच के आयोजन को लेकर शहर को 4 सैक्टर में बांटा गया है।

इसमें पहला सेक्टर स्टेडियम परिसर, दूसरा ट्रैफिक और पार्किंग, तीसरा स्टेकहोल्डर्स के ठहरने वाला स्थल और चौथा सेक्टर खिलाड़ियों के ठहरने वाला स्थल होगा। आईपीएल मैच आयोजन को लेकर 1200 पुलिस जवानों के अतिरिक्त धर्मशाला, मैक्लोडगंज, कांगड़ा व गग्गल पुलिस थाना के स्टाफ को भी मैच ड्यूटी के लिए तैनात किया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए आ रहे बेटे की सड़क हादसे में हुई मौत

धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोड पर नहीं होगी पार्किंग की अनुमति
मैच वाले दिन धर्मशाला-मैक्लोडगंज रोड पर बेतरतीब पार्किंग की किसी को अनुमति नहीं होगी। रविवार को पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि सुरक्षा जवानों की तैनाती कर दी गई है। धर्मशाला स्टेडियम सहित खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थल से लेकर स्टेडियम को आने वाले रूट पर 4 ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी।

खिलाड़ियों के ठहराव स्थल और खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस मैच के लिए आने के दौरान प्रवेश द्वारों पर क्विक रिएक्शन टीम (क्यूआरटी) तैनात रहेगी। खिलाडिय़ों के प्रैक्टिस और मैच के लिए आने-जाने के दौरान कंड से दाड़ी-स्टेडियम रोड पर जहां आम वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी, वहीं इस अवधि के दौरान धर्मशाला में पैराग्लाइडिंग भी प्रतिबंधित रहेगी। एसपी ने कहा कि बैंडर्स से मिली जानकारी के अनुसार आईपीएल मुकाबलों के लिए 80 फीसदी टिकटें बिक हो चुकी हैं और जल्द ही 100 फीसदी टिकट बिक्री हो जाएगी।

साढ़े 4 बजे शुरू होगी स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में 17 व 19 मई को खेले जाने वाले आईपीएल मुकाबलों के दौरान दर्शकों की एंट्री साढ़े 4 बजे शुरू हो जाएगी। मैच का समय शाम साढ़े 7 बजे रहेगा। एसपी कांगड़ा ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास टिकट नहीं हैं, ऐसे लोग स्टेडियम की ओर न आएं, जिससे अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके। स्टेडियम में 17 मई को पंजाब और दिल्ली का मैच होगा। 19 मई को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच के दिन वीकेंड होगा। ऐसे में पर्यटकों व क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ ज्यादा जुटने की संभावना रहेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।