हिमाचलः टैंक में गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत

Himachal: 58-year-old man dies after falling into tank

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला के पुलिस थाना बीएसएनल कॉलोनी के तहत कैथल गांव में पांव फिसलने के कारण एक व्यक्ति की सिंचाई के पानी के टैंक में गिरने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर पुलिस चौकी निहरी की टीम ने मौका पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।

जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय कर्म सिंह पुत्र भदिया राम निवासी गांव कैथल डाकघर चौकी, सुंदरनगर जिला मंडी घर के निकट ही सुबह पांव फिसलने के कारण सिंचाई के पानी के टैक में गिर गया। जह वह काफी देर तक घर न पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस दौरान वह सिंचाई के पानी के टैंक में मिला जिस पर परिजनों द्वारा उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः सफलता की कहानीः केमिकल्स और खाद के बगैर बढ़ाई पैदावार

सूचना मिलते ही निहरी पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया बीएसएल थाना पुलिस ने इस मामले में अधीन धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है। और जांच की जा रही है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।