हिमाचलः पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर हुआ हादसा,गहरी खाई में गिरी कार

हिमाचलः पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच पर हुआ हादसा,गहरी खाई में गिरी कार

उज्जवल हिमाचल। भरमौर
पठानकोट-चम्बा-भरमौर एनएच (Pathankot-Chamba-Bharmour NH) पर खड़ामुख से 2 किलोमीटर आगे लाहल ढांक के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार लगभग 200 मीटर गहरी खाई में बुद्धिल नदी में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान सुभाष कुमार उर्फ बग्गा (48) पुत्र प्रोजा राम निवासी गांव मलकोता डाकघर व तहसील भरमौर ग्राम पंचायत सचुई के रूप में हुई है। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार सुभाष अपने निजी काम से कल सुबह घर से गरोला की तरफ गया था। जब वह गरोला से वापस भरमौर लौट रहा था, तो लाहल ढांक में लगभग दोपहर 12 बजे उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जब देर शाम तक वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ आ रहा था। बुधवार सुबह परिजन उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाने पुलिस थाना भरमौर पहुंचे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः उपायुक्त के सामने फूट-फूट कर रोए अभिभावक, कहा हमारे बच्चों का भविष्य आपके हाथों में

जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें नीचे बुद्धिल नदी में गाड़ी गिरी हुई दिखाई दी। स्थानीय पुलिस, पर्वतारोहण संस्थान, फायर स्टेशन खड़ामुख के स्टाफ तथा स्थानीय लोगों की मदद से शव को कड़ी मशक्कत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। तमाम औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आईपीसी 279 तथा 304 के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट भरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।