हिमाचलः निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में होगी कार्यवाहीः एसडीएम गुरसिमर

हिमाचलः निर्देशों का पालन नहीं किया गया तो भविष्य में होगी कार्यवाहीः एसडीएम गुरसिमर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर के आईएएस एसडीएम गुरसिमर (IAS SDM Gursimar) ने नूरपुर के चौ़गान रिजन में स्थित एचआरटीसी सत महाजन अन्तर राज्य बस स्टैंड का अचानक निरीक्षण पुलिस टीम के साथ किया। इस मौके पर नूरपुर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत भी मौजूद थे।

उन्होने इस बस स्टैंड पर लोगों की सुविधाओं का जायजा लिया तथा कानून व यातायात व्यवस्था का भी जायजा लिया। बस स्टैंड पर खडी अवैध रूप से निजी कारों को बस स्टैंड पर खडे देखकर उन्होने निगम के बस अड्डा प्रभारी को सख्त निर्देश दिये कि भविष्य में बस स्टैंड पर कोई भी निजी कार या वाहन खडा नहीं होना चाहिए।

चाहे निजी कार व गाडी सरकारी मुलाजिम की क्यों न हो। उन्होने यह भी स्पष्ट निर्देश दिये कि जो भी कार सवारी लेकर बस स्टैंड पर आती है। उसकी पार्किंग की कोई भी पर्ची भविष्य मे हिमाचल पथ परिवहन निगम नूरपुर के इस बस स्टैंड पर नहीं काटेगा।

उन्होने कहा कि एचआरटीसी ने नूरपुर के इस बस अड्डे पर पार्किंग की ठेका केवल दस्तावेज के अनुसार ऐसे निज बसों की अड्डा फीस के लिए दिया हुआ है, जो यहां पर आती है नाकि निजी कारों को लिए। ऩूरपुर के एसडीएम ने काफी देर कर अपनी टीम के साथ बस स्टैंड की सफाई व्यवस्था का भी जायजा लिया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा में इन स्थानों पर 28 अप्रैल को बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

एसडीएम गुरसिमर नूरपुर के इस निर्देश के बाद बस अड्डा प्रभारी ने तुरंत कार्यवाही को अम्लीजामा उनके सामने पहनाया। उधर नूरपुर के एसडीएम गुरसिमर ने पठानकोट-मंडी नेशनल उच्च पथ पर चौ़गान में सडक के दोनों तरफ कुछ दुकानदारों के समान को दुकान से अंदर करवाया जिस काऱण रोजाना इस रूट पर यहां यातायात रूकता तथा बडे-बडे वाहनों की लम्बी कतार लगने से दुर्घटनाओं में इजाफा होता था।

अपने सामने उन्होने आज ऐसे दुकानदारो को चेतावनी देकर छोड दिया जिन्होने इस मामले में कानून व्यवस्था को बिगाडने का जेहाद जारी रखा था। वही इस मामले मे नुरपुर एसडीएम गुरसिमर व नुरपुर जिला पुलिस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत ने मीडिया को बताया कि हमने केवल चेतावनी दी है।

अगर निर्देशो का पालन नहीं किया गया तो ऐसे दुकानदारों के खिलाफ भविष्य मे कार्यवाही होगी। इस मामले मे नगर परिषद् दारा ऐसे दुकानदारों को अनेकों बार जागरुक भी किया है। उधर एसडीएम गुरसिमर व नूरपुर जिला पुलिस के अतिरक्त पुलिस अधीक्षक मदन कांत के इस अचानक दौरे से लोगों को काफी राहत मिली है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।