उज्जवल हिमाचल। चंबा
10 मिनट्स की तेज बारिश के बाद कल देर शाम चंबा शहर (Chamba) की सड़के और नालियों में गंदे पानी से लबालब भर गई। इतना ही नहीं इस तेज बारिश के बाद सड़को में फैला बेशुमार बदबू भरा पानी दुकानदारों की दुकानों में घुस गया।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि जब कभी भी बारिश होती है तो शहर का सारा गंदा पानी नालियों से उफान मारने के बाद सडकों पर से होता हुआ दुकानदारी कर रहे दुकानदारों की दुकानों में घुस जाता है। जिस कारण दुकानदारों का काफी सामान इस गंदे पानी से खराब हो जाता है।
यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः Pro Kabaddi में दबंग दिल्ली के सहायक कोच की भूमिका में नजर आएंगे कबड्डी स्टार अजय ठाकुर

लोग नगरपालिका से मांग कर रहे है कि शहर के साथ लगती नालियों को साफ रखा जाए ताकि बारिश का पानी सीधे नालियों से होता हुआ आगे निकल जाए ताकि दुकानों में रखा सारा सामान इस गंदे पानी से बच सके।