हिमाचलः गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन में कृषि विश्वविद्यालय को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

देश के राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में सर्वाेत्तम

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

चौसकु हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय को गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन कार्यक्रम में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। कुलपति प्रो एचके चौधरी ने बताया कि विश्वविद्यालय को बीज (फसल) पर अखिल भारतीय समन्वित अनुसंधान परियोजना के तहत, बीज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग में गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन को प्रतिष्ठित सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन केंद्र पुरस्कार 2022-23 से सम्मानित किया गया है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार गुणवत्ता बीज उत्पादन घटक के तहत प्रदान किया गया और डाक्टर आर.के. कपिला, नोडल अधिकारी (बीज) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक से पुरस्कार प्राप्त किया।

प्रो. चौधरी ने कहा कि जिन 38 राज्य कृषि विश्वविद्यालयों में यह परियोजना चल रही है, उनमें पुरस्कार विश्वविद्यालय के गुणवत्तापूर्ण बीज उत्पादन कार्यक्रम को साबित करता है। उन्होंने बताया कि वार्षिक आधार पर विश्वविद्यालय 1000 क्विंटल से अधिक ब्रीडर और 500 क्विंटल से अधिक खेत और सब्जी फसलों की उच्च उपज वाली किस्मों के फाउंडेशन बीज का उत्पादन कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः किसानों की सिंचाई की समस्या जल्द हो दूरः पठानिया

इस क्षेत्र की खाद्य सुरक्षा के लिए यह बीज एक मजबूत नींव की तरह है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और भारतीय बीज विज्ञान संस्थान को बीज क्षेत्र में विश्वविद्यालय के अपार योगदान को पहचानने और स्वीकार करने के लिए आभारी है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।