हिमाचलः एक वृद्ध महिला जो कर रही अपनों का इंतजार

Himachal: An old woman who is waiting for her loved ones
हिमाचलः एक वृद्ध महिला जो कर रही अपनों का इंतजार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर स्थित उपमंडलीय अस्पताल के मुख्य द्वार पर कई दिनों से अपना डेरा लगाए हुए एक अनजान वृद्ध घायल महिला अपने उपयुक्त उपचार और अपने उचित देखभाल के लिए इंतजार कर रही है। उल्लेखनीय है कि यह उक्त वृद्ध महिला न तो बोल सकती है और ना ही सुन सकती है।

लोगों ने बताया कि करीब एक माह पहले उक्त महिला किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुई थी और उसे 108 के माध्यम से नूरपुर अस्पताल लाया गया था। टांग में चोट के कारण वह चल फिर भी नहीं सकती। अस्पताल में भर्ती हुए मरीज़ों के लिए तो उनका कोई न कोई स्वजन साथ रहता है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मेडिकल कॉलेज टांडा में प्रिंसिपल भानु अवस्थी की अध्यक्षता में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन

रोटी पानी के साथ-साथ हर प्रकार की सुविधा के लिये साथ रहता है लेकिन उक्त महिला का कोई केयर टेकर न होने के कारण सरकार और प्रशासन के इंतजार में मुख्य द्वार पर पड़ी हुई है। शायद सुख की सरकार के प्रशासन की ताक रही है। चल फिर न पाने के चलते वह कैसे अपना समय व्यतीत और नित्य क्रियाएं कर रही होगी।

मीडिया द्वारा यह मामला नूरपुर के आईएएस एसडीएम गुरसिमरन सिंह के ध्यान में आज लाया गया। उक्त महिला के उपचार और उचित रखरखाव के सम्बंध में शीघ्र कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। ऐसा आश्वासन नूरपुर एसडीएम गुरसिमर सिंह ने देते हुए बताया कि इसको शीघ्र ही इसका पता जानकर घर भेज दिया जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।