हिमाचलः आईटीआई नूरपुर की आईएमसी के नए चेयरमैन बने बलविंदर पठानिया गोल्डी

हिमाचलः आईटीआई नूरपुर की आईएमसी के नए चेयरमैन बने बलविंदर पठानिया गोल्डी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में बलविंदर पठानिया गोल्डी को आईटीआई नूरपुर (ITI Nurpur) की इंस्टिट्यूट मेनेजमेंट कमेटी (IMC) का चेयरमैन नियुक्त किया है। आईटीआई नूरपुर के प्रधानाचार्य चैन सिंह राणा को आईएमसी का सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है।

पार्षद गौरव महाजन के अलावा संजीव महाजन, सुशील कुमार व कृष्ण हीर को आईएमसी का गैर सरकारी सदस्य नियुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त तकनीकी शिक्षा विभाग ने पांच अन्य सदस्यों को आईएमसी में शामिल किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः ज्वाली स्कूल के 4 बच्चे नेशनल खेलों में दिखाएगें अपनी कला का कमाल

बलविंदर सिंह गोल्डी को आईटीआई नूरपुर की आईएमसी का चेयरमैन नियुक्त होने की सूचना मिलते ही इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई। बलविंदर सिंह गोल्डी ने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर व पूर्व विधायक अजय महाजन का आभार जताया है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।