डॉक्टर किरण चड्डा द्वारा लिखित पुस्तक मैजिक ऑफ इंडियन वेडिग का हुआ विमोचन

तलविन्दर सिंह। बनीखेत

डलहौजी की रहने वाली डॉ. किरण चड्डा रिटायर्ड जॉइंट सेक्रेटरी भारत सरकार, लेखक, कवि और समाज सेविका द्वारा लिखी गई पुस्तक मैजिक ऑफ इंडियन वेडिंग का विमोचन मुख्य अतिथि डलहौजी की विधायक आशा कुमारी और संपदानंद मिश्रा ऋषि हुड यूनिवर्सिटी सोनीपत दोनों द्वारा किया गया।

जिलाधीश चंबा दुनी चंद राणा ने गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में इसमें शिरकत की। इस अवसर पर डलहौजी के एसडीएम जगन ठाकुर और स्थानीय गणमान्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। डॉ. किरण चड्डा ने बताया की मैजिक ऑफ इंडियन वेडिंग पुस्तक सभी लोगों और युवाओं के लिए बड़ी लाभदायक है। इसमें बताया गया है कि विवाह का क्या मतलब है और विवाह के क्या रीति रिवाज होते हैं और उनका क्या फायदा है, जैसे सिंदूर क्यों लगाया जाता है, सात फेरे क्यों लिए जाते हैं, यह सब बातें पुस्तक में लिखी गई है।

मुख्य अतिथि डलहौजी की विधायक आशा कुमारी और जिलाधीश चंबा दुनी चंद राणा ने इसके लिए किरण चड्ढा को मुबारक दी। और कहा कि वह आशा करते हैं कि किरण चड्डा आगे भी इस तरह की प्रेरणादायक किताबें लिखती रहेगी। समारोह में जुगनी डांस काफी आकर्षण का केंद्र रहा।