हिमाचलः नूरपुर के शिव मन्दिर में किया गया भंडारे का आयोजन

Himachal: Bhandara organized in Shiva temple of Noorpur
हिमाचलः नूरपुर के शिव मन्दिर में किया गया भंडारे का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
कांगड़ा के नूरपुर (Nurpur) में हर साल की तरह इस बार भी नूरपुर थाना के समस्त स्टाफ द्वारा थाना शिव मन्दिर (Shiv Mandir) नूरपुर थाना में एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। नूरपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र धीमान की शिरक्कत में स्टाफ के सदस्यों ने इस लंगर में पुलिस विभाग द्वारा चलाई जा रही जनसम्पर्क योजना के तहत एक शिष्टाचार का उदारण देते हुुए यह बताया कि पुलिस आज के दौर में जनहितेषी है।

इससे पहले बीती रात इस शिव मन्दिर में एक जगराता किया गया। आज सुबह पंडितों की एक टीम ने इस मन्दिर में हवन किया। हवन के दौरान तेज बारिश की रिमझिम शुरू हो गयी। हवन के सम्पन्न होने के बाद वारिस बन्द होते ही आपार जनसमूह इस भंडारे में दोपहर के भोजन का स्वाद प्रसाद के रूप में लेने के लिए उभरा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः टैंकर की चपेट में आई कार, ढाई घंटे तक मौत से लडता रहा चालक                 

नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न के साथ साथ नूरपुर जिला पुलिस के तहत नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली व इन्दौरा थानों के तहत सभी चौकीयों के स्टाफ ने इस भंडारे में उपस्थिती दी। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग के रिटायरड डीएसपी जीएस ठाकुर ने परिवार सहित इस साल भी शिव पूजा में भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि इस मन्दिर का निर्माण जीएस ठाकुर ने उस समय करवाया था। जब वह नूरपुर में एसएचओ के पद पर तैनात थे। तब से यह परम्परा नूरपुर में थाने का स्टाफ कायम रखने शुरू हुुए है। हिमाचल प्रदेश के अधिकांश थानों के बाहर शिव मन्दिर व हनुमान के मन्दिर बने हुुए हैं। जिनमें विधिवत रूप से पूजन होता है व लंगर आयोजित होते है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।