अपने कार्यकाल में एक भी पार्किंग नहीं बना पाई कांग्रेस, शिमला का विकास प्राथमिकता-चुनाव नहीं वजह: सीएम

उज्जवल हिमाचल। शिमला

एमसी शिमला के चुनाव नजदीक आते ही कांग्रेस और भाजपा ने शिमला शहर में विकास के दावे भी शुरू कर दिए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला शहर में विभिन्न स्थानों पर 63.06 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए और कांग्रेस पर भी निशाना साधा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में एक गाड़ी की पार्किंग तक नहीं बनाई जबकि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन और अन्य प्रोजेक्ट के माध्यम से शहर की मूलभूत समस्याओं को दूर करने के प्रयास किया है।आज भी एक हजार हजार गाड़ियों की पार्किंग का शिलान्यास किया है साथ ही लिफ्ट के समीप 10.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित आजीविका भवन का लोकार्पण किया। इस भवन में 217 दुकानें, 12 बेकरी और दो लिफ्ट सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होगी।

वहीं, कांग्रेस के उद्घाटन और शिलान्यास को चुनावी करार देने को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाना ही है। चुनाव आने का मतलब यह नहीं है की सरकार काम करना ही बंद कर दे। चुनाव के दौरान कांग्रेस के सभी आरोपों का सरकार विस्तृत में जवाब देगी।

जय राम ठाकुर ने शिमला स्मार्ट सिटी के तहत शिमला में सही मायनों में परिवर्तन नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिमला में पेयजल और पार्किंग की समस्या के समाधान के लिए लक्ष्य निर्धारित कर सकारात्मक प्रयास किए, जिनके आशातीत परिणाम सामने आ रहे हैं।