Home हिमाचल शिमला हिमाचलः पहाड़ी गाने में सुर बिखेरती नजर आएगी बॉलीवुड की मशहूर गायिका...

हिमाचलः पहाड़ी गाने में सुर बिखेरती नजर आएगी बॉलीवुड की मशहूर गायिका अल्का याग्निक

Himachal: Bollywood's famous singer Alka Yagnik will be seen singing in Pahari songs
हिमाचलः पहाड़ी गाने में सुर बिखेरती नजर आएगी बॉलीवुड की मशहूर गायिका अल्का याग्निक

उज्जवल हिमाचल। शिमला
पहाड़ी बोली देश भर में मशहूर है तो अब देश के मशहूर गायक भी यहां के लोकगीतों की ओर खींचे आ रहे हैं। भारतीय सिनेमा में अनेक हिट गाने देने वाली मशहूर गायिका अलका याग्निक जल्द ही हिमाचली लोकगीत गाती हुई नजर आएंगी। मशहूर पहाड़ी गायक दिलीप सिरमौरी के साथ इस हिमाचली गाने में अलका याग्निक ने भी अपनी आवाज दी है। दिलीप सिरमौरी का गीत पाणी री टंकी गाना जल्दी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर रिलीज होने जा रहा है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः खाद्य सुरक्षा और स्वच्छता को लेकर नियमों की अनुपालना हो सुनिश्चितः एडीएम

हिमाचली गायक दिलीप सिरमौरी ने कहा कि उनका यह गीत पुराना है लेकिन एक नया अवतार में जल्द ही दर्शकों के सामने होगा। उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि मशहूर बॉलीवुड गायिका अल्का याग्निक इस गाने में उनका साथ दे रही है।

इसके अलावा दिलीप सिरमौरी ने प्रदेश में आयोजित होने वाले राजकीय कार्यक्रमों में हिमाचल प्रदेश के कलाकारों को तरजीह देने की मांग उठाई। उन्होंने कहा देश में प्रदेश की जनता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं लेकिन कलाकार बाहर के होते हैं। उन्होंने सरकार से मांग उठाते हुए कहा कि प्रशासन की ओर से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कम से कम 50 से 60 फ़ीसदी खर्च तो हिमाचल के कलाकारों के हिस्से में आना चाहिए।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें। 

%d bloggers like this: