हिमाचलः टैंकर की चपेट में आई कार, ढाई घंटे तक मौत से लडता रहा चालक

Himachal: Car hit by tanker, driver fighting with death for two and a half hours
हिमाचलः टैंकर की चपेट में आई कार, ढाई घंटे तक मौत से लडता रहा चालक

उज्जवल हिमाचल। सोलन
जाको राखे साइयां मार सके ना कोई। यह कहावत सोलन के शमलेच हादसे में कार चालक पर बिलकुल सटीक बैठती है। जिसमें एक चंडीगढ की कार नंबर सीएच 01 सीई 9011 एक बड़े टैंकर के नीचे बिलकुल पिचक गई और करीब ढाई घंटे तक कार चालक उसके बीच मौत से लड़ता रहा।
सूचना मिलते ही तुरंत 108 एम्बुलेंस, पुलिस अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया। दो हायड्रा मशीनों एवं दो जेसीबी एवं स्थानीय लोगों की मदद से व्यक्ति को टैंकर नंबर एचआर 67 बी 1529 के नीचे दबी हुई कार से बाहर निकाला गया और 108 एम्बुलेंस की मदद से सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल ईलाज के लिए ले जाया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः चेक बाउंस मामले में व्यक्ति को 3 माह की सजा समेत 3 लाख मुआवजा देने के आदेश

व्यक्ति की पहचान गुरजिंदर सिंह निवासी चण्डीग़ढ के रूप में हुई है। एएसपी योगेश रोलटा ने जानकारी देते हुए बताया की करीब 6ः30 बजे हादसे की सूचना मिली। इसके तुरंत बाद पुलिस, 108 एम्बुलेंस, अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि कार चालक टैंकर के नीचे कार में बुरी तरह से फंसा हुआ था। उन्होंने बताया कि चालक गुरजिंदर सिंह की कार के पिचकने की वजह से दोनों टांगें फंस गई थी। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से करीब 2ः30 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित निकाला गया।

गौर करने वाली बात यह है कि इस आपात स्थिति में समय-समय पर मॉकड्रिल करने वाली टीमें कहीं नजर नहीं आई। पुलिस को भी स्थानीय लोगों की मदद एवं स्थानीय लोगो की हायड्रा व जेसीबी मशीनों की सहायता लेनी पड़ी।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।