महिलाओं के बस किराए में 50% की कटौती CM जयराम का सराहनीय कदम: पठानिया

शैलेश शर्मा। चंबा

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय नारी को नमन समारोह का आयोजन जिला चंबा के मुख्य बस स्टेंड में किया गया। इसमें बतौर मुख्यातिथि वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने शिरकत की। बताते चले कि प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में 30 जून (वीरवार) को धर्मशाला में हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा महिलाओं को राज्य के भीतर परिचालन वाली निगम की साधारण बसों के किराये में 50% छूट योजना के शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर आयोजित होने वाले नारी को नमन के राज्य स्तरीय समारोह का लाइव प्रसारण को चंबा में एलईडी वाल के माध्यम से दिखाया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया को टोपी वा शाल भेंट करके सम्मानित किया तो वन मंत्री ने वहां पहुंची महिलाओं को अपनी और से फूल देकर सम्मानित भी किया।

इस मौके पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष कांता ठाकुर, के इलावा अन्य महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश मुख्यमंत्री ने जो महिलाओं के बस किराए में 50, प्रतिशत की कटौती की है वास्तव में मुख्यमंत्री का सराहनीय कदम है इससे गरीब महिलाओं को जोकि रोजाना बस में सफर करती थी उनको आर्थिक तौर से काफी राहत मिलेगी।

इस मौके पर पहुंचे वन, खेल एवं युवा सेवाएं मंत्री राकेश पठानिया ने जहां मुख्यमंत्री का इस योजना को चलाने पर धन्यवाद किया वहीं कहा कि आज इस योजना को शुरू करने को लेकर जिले में कोई न कोई मंत्री इस जिले में पहुंचकर इसका विधिवत शुभारंभ कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के चलने से महिलाओं को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिमला तक जाने जो किराया 850, रुपए तक देना पड़ता था अब महिलाओं को उसका सीधा आधा किराया यानी 410, रुपए तक ही देना पड़ेंगे।