हिमाचलःमुख्यमंत्री ने देहरा विधानसभा क्षेत्र में 20.59 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण

उज्जवल हिमाचल। देहरा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 1.50 करोड़ रुपये की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं का लोकार्पण किया। देहरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को आज 20.59 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री ने हरिपुर में 1.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नये बस अड्डे का लोकार्पण किया।

3.66 करोड़ रुपये की लागत से गलुआ से महवा पंचायत घर से टाटन सम्पर्क मार्ग का निर्माण। 3.94 करोड़ रुपये तथा 1.44 करोड़ रुपये की लागत से गुलेर-डेंजर संपर्क मार्ग का सुदृढ़ीकरण के लिए व उन्होंने धार से डेंजर के रास्ते लुंसु सड़क के निर्माण के लिए आधारशिला भी रखी।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः अभिषेक पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्रों ने किया सराहनीय प्रदर्शन

जो 2.50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होगी। 6.50 करोड़ रुपये की लागत से पीर बार सत्संग घर से राधा स्वामी सत्संग घर वाया पनियाली सड़क का निर्माण होगा।

ब्यूरो रिपोर्ट देहरा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।