हिमाचलः करसोग में एसडीएम की अध्यक्षता में चलाया गया सफाई महाभियान

Himachal: Cleanliness campaign conducted under the chairmanship of SDM in Karsog
हिमाचलः करसोग में एसडीएम की अध्यक्षता में चलाया गया सफाई महाभियान

उज्जवल हिमाचल। करस़ोग
मंड़ी के करसोग में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के उपलक्ष्य पर आज संपूर्ण करसोग उपमंडल क्षेत्र में पर्यावरण, धरती को बचाने और करसोग को स्वच्छ बनाने के लिए एसडीएम ओमकांत ठाकुर (आईएएस) की अध्यक्षता में सफाई का महाभियान चलाया गया।

दो घंटे के इस सफाई महाभियान में करसोग कस्बे के साथ लगते आस-पास के क्षेत्रों और ग्राम पंचायतों में साफ-सफाई की गई। करसोग में एसडीएम, तहसीलदार ओर बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों ने सड़क पर उतरकर स्वयं नालियों की साफ-सफाई की।

सफाई महाभियान के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र करसोग के विभिन्न स्थानों से लगभग 5 ट्रॉलियां विभिन्न प्रकार के कचरे व पोली वेस्ट की विभिन्न टीमों द्वारा एकत्र की गई। इस सफाई महाभियान में क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न अधिकारियों, कर्मचारियों, व्यापार मंडल, मिडिया कर्मियों सहित नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पर्यावरण संरक्षण के लिए संरक्षित व संतुलित विकास जरूरीः राज्यपाल

पर्यावरण, धरती को बचाने और करसोग को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए गए इस सफाई महाभियान के लिए प्रशासन की ओर से विभिन्न विभागाध्यक्षों की अगुवाई में लगभग एक दर्जन से अधिक टीमें गठित की गई थी। इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में करसोग क्षेत्र में बीट प्लास्टिक पॉल्यूशन थीम पर आयोजित किए गए।

इस सफाई महाभियान को नगर पंचायत करसोग, उप-तहसील कार्यालय पांगणा, खंड विकास कार्यालय चुराग, सभी संबंधित ग्राम पंचायत कार्यालयों और स्थानीय गांव व वार्डाे में भी सुबह के समय 8.30 बजे से 11 बजे तक चलाया गया।

ग्राम पंचायतों में भी पंचायत प्रतिनिधियों ने साफ सफाई करवाई। सफाई महाभियान में तहसीलदार करसोेग कैलाश कौंडल, सहायक आयुक्त विकास करसोग क्षेत्र अमित कलथाईक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।