हिमाचलः कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य व अन्य सभी मामलों को खुद देखेगें CM

मुख्यमंत्री सड़क योजना तहत टांडा-खोली सड़क को मिले 5 करोड़ रुपए

हिमाचलः कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य व अन्य सभी मामलों को खुद देखेगें CM

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Shukhu) ने सरकार से कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य व अन्य सभी मामलों को खुद देखने का अनुरोध किया मुख्यमंत्री सुक्खू ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए 60 करोड़ रुपए सीवरेज योजना व टांडा-खोली सड़क को मुख्यमंत्री सड़क योजना के लिए 5 करोड़ रुपए दिए व कांगड़ा की जनता ने उनका धन्यवाद किया।

कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व विधायक, चीफ पार्लियामेंट सेक्रेटरी, ओ,वी,सी फाईनेंश कॉर्पाेरेशन चौधरी सुरेंद्र काकू (Choudhary Surender Kaku) ने कांगड़ा की जनता के साथ मुख्यमंत्री सुक्खू सरकार से विकास व चौतरफा विकास देने वाले विकास के लिए सड़को, पुलो, पानी पीने की योजनाओं के लिए व राजीव डे-बोर्डिंग स्कूल ,कुहलों व अन्य योजनाओं के लिए मांग पत्र दिया व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक हिमाचली भी साथ में मौजूद रहे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः दि गाइड पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा का परिणाम रहा दमदार

मटौर, अनसोली, कोहाला, वीरता, जोगीपुर, हलेडकंला को मुख्यमंत्री ने 60 करोड़ रुपए की सीवरेज परियोजना देने के लिए व टांडा-खोली गांव में नई सड़क को मुख्यमंत्री सड़क योजना से 5 करोड़ रुपए दिए जाने पर कांगड़ा की जनता ने धन्यवाद किया व खोली, कच्छियारी को सिबरेज से जोड़ने के लिए प्रस्ताव दिया। राजीव डे-बोर्डिंग स्कूल के लिए खोली गांव में स्कूल के लिए जगह सरकार से चिन्हित करवाई।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया व मटौर कॉलेज के लिए जल्द बिल्डिंग तैयार करवाई जाए व टेंडर की शर्ताे पर काम करवाया जाए क्योंकि टेंडर की शर्ताे के अनुसार काम नहीं हो रहा है। मटौर गवर्नमेंट कॉलेज 8 महीनों में तैयार किया जाना था पर 8 महीने गुजर जाने के बाद भी टेंडर की शर्ताे को पूरा नही किया गया।

कॉलेज की दीवारें खड़ी की गई है। मुख्यमंत्री से मांग की गई कि कोहाला गांव में भी करोड़ों रुपए का पुल आधा अधूरा पड़ा हुआ है वो भी टेंडर की शर्ताे पर पूरा नहीं किया गया। ठेकेदार डिपार्टमेंट को गुमराह कर रहे है क्योंकि वह कांगड़ा के एक राजनेता के परिवार से सम्बन्ध रखते हैं। मुख्यमंत्री को जांच के लिए कांगड़ा की जनता ने मांग पत्र सौंपा है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।