हिमाचलः कांग्रेस सरकार ने जनता से किए झूठे वादेः काजल

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

विधायक पवन काजल नें कहा कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार चुनावी वायदे अनुसार महिलाओं को पंद्रह सो रुपये प्रति महीना और हर उपभोक्ता को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने में नाकाम रही है। कांग्रेस ने चुनावी घोषणा पत्र में सरकार गठन उपरांत मंत्रिमंडल की पहली बैठक में इन गारंटीयों को पूरा करने का वायदा जनता से किया था। आज हर गांव में दौरा करने पर महिलाएं पंद्रह सो रुपए के बारे में पूछ रही है, लेकिन सरकार के पास इसका कोई जवाब नहीं है।

काजल वीरवार को छिंज मेला चौंधा कुल्थी मैं बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा मेले हमारी युवा पीढ़ी के लिए ऐतिहासिक धरोहर है। मेलों के आयोजन से समाज में भाईचारा मेल मिलाप और युवाओं को हमारी सभ्यता व संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश की राजनीति में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले जिला कांगड़ा के साथ लगातार अनदेखी हो रही है। कांग्रेस ने एक लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का चुनावी वायदा किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कांगड़ा में अतिक्रमण करने वालों पर प्रशासन का शिकंजा

जबकि धरातल में सरकार गठन के चार महीनों बाद भी अभी तक रोजगार के द्वार नहीं खुले हैं। उल्टा अधीनस्थ चयन बोर्ड हमीरपुर को सरकार ने बंद कर युवाओं के रोजगार पाने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। उन्होंने मेला कमेटी को 31 हजार रुपये की नगद राशि भेंट की। इस मौके पर मेला प्रधान प्रकाश चंद, सतप्रकाश सोनी, जसवंत भंडारी,देवी लाल, रविंद्र,राम कुमार, किशोरी लाल, हेम राज, प्रकाश चंद, मदन लाल, सुरेश धीमान, यश पाल, रण सिंह, मुकेश विक्की, सतीश कुमार सोनी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।