हिमाचल कांग्रेस ने इच्छुक उम्मीदवारों से मांगे आवेदन, इस दिन तक होगें आवेदन

1 सितंबर तक कर सकेंगे नि:शुल्क आवेदन

Himachal Congress sought applications from interested candidates
शिमला में पत्रकार वार्ता करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल कांग्रेस ने चुनावी बिसात बिछाने का काम शुरू कर दिया है। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में हिमाचल कांग्रेस पूरी तरह एक्टिव मोड में नजर आ रही है। कांग्रेस पार्टी ने इच्छुक उम्मीदवारों से चुनाव लड़ने के लिए कोरे कागज पर आवेदन मांगे हैं। यह आवेदन पूरी तरह नि:शुल्क रखे गए हैं।

हिमाचल कांग्रेस के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने बताया कि लोकतांत्रिक प्रणाली के तहत कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने यह व्यवस्था तय की है। उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ने के लिए आवेदन कर सकता है। चुनाव लड़ने के आवेदन की प्रक्रिया बेहद आसान रखी गई है। नरेश चौहान ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ताओं को आगे लाया जाए ताकि पार्टी मजबूत हो सके। उम्मीदवार जिला में भी आवदेन कर सकता हैं।

बता दें कि उम्मीदवार को अपना आवेदन पूरे बायोडाटा के साथ भेजना होगा। इसमें उम्मीदवार का पूरा नाम, डाक पता, विधानसभा क्षेत्र जहां से चुनाव लड़ना है, जाति, शैक्षणिक योग्यता व अन्य पार्टी से संबंधित पूरे विवरण एवं अनुभव सहित आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवदेन ईमेल से himachalcongress2022elections@gmail.com पर या सादे कागज पर 1 सितंबर तक भेजे जा सकते हैं।

वहीं भाजपा द्वारा कांग्रेस के G23 को लेकर लगाए जा रहे आरोंपो पर नरेश चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस में सब को बोलने की आजादी है लेकिन भाजपा में नरेंद्र मोदी के सामने कोई नहीं बोल सकता है। केंद्रीय मंत्री नितिन गतकारी को भाजपा ने संसदीय बोर्ड से बाहर निकाल दिया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भी दरकिनार किया गया है। भाजपा में क्या स्तिथि है भाजपा नेता उसे देखे कांग्रेस पर टिपणी न करें।