हिमाचलः उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के लाखों रुपए पर मारी कुंडली

Himachal: Consumers hit the horoscope for lakhs of rupees of electricity board
हिमाचलः उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड के लाखों रुपए पर मारी कुंडली

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
विद्युत विभाग 2 के अधीन आने वाले उपभोक्ताओं ने बिजली बोर्ड (Bijli board) के 72 लाखों रुपए पर कुंडली मार ली है। बिजली बोर्ड का सबसे ज्यादा पैसा मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के पास फंसा हुआ है। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज बिजली बोर्ड के लाखों रुपए का कर्जदार हो गया है।

काफी समय से बिजली बिलों का भुगतान न करने पर बकाया राशि लाखों तक पहुंच गई है। वहीं घरेलू व व्यावसायिक उपभोक्ता भी बिजली बिलों की राशि पर कुंडली मारकर बैठे हुए हैं। अवगत करवाने के बाद भी बिजली बोर्ड को बिजली बिलों की राशि का भुगतान नहीं हो रहा है।

समय पर भुगतान न होने की सूरत में बकाया राशि दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बिजली बोर्ड ने उपभोक्ताओं की मनमानी से परेशान होकर तथा मजबूरी में अब बिजली बोर्ड ने डिफाल्टर के बिजली कनेक्शन काटने का मन बना लिया है। बिजली बोर्ड के पैसों की अदायगी करने हेतु अवगत करवा चुका है। लेकिन डिफाल्टरो के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है। सरकारी विभागों से देर सवेर पैसा मिल जाता है लेकिन घरेलू व्यवसाय डिफाल्टर ज्यादा परेशान करते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः औहर में आज से प्रारंभ हुई श्रीमद भागवत कथा

बिजली कनेक्शन काटने की योजना तैयार की जा रही है। कुछ दिनों में इन्होंने बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो बिजली बोर्ड अपने कर्मचारियों के सामूहिक सहयोग से डिफाल्टर के विद्युत कनेक्शन काट देगा। बिजली बोर्ड ने डिफाल्टर उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए हैं नोटिस जारी होने के बाद कुछ उपभोक्ताओं ने बिल जमा करवा दिए हैं और अभी कुछ उपभोक्ताओं के बिल जमा करवाने के लिए रह जाते हैं।

एसडीओ बिजली विभाग अश्विनी पुरी ने बताया कि उपभोक्ताओं के पास बिजली बोर्ड के 72 लाख रुपए फंसे हुए हैं। जिनमें घरेलू व्यवसायिक सरकारी विभाग शामिल है। बिलों की राशि अदा करने वालों को अवगत करवाया जा चुका है। समय पर बिजली बिलों का भुगतान न करने वाले डिफॉल्टरों के खिलाफ नोटिस जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ उपभोक्ताओं ने नोटिस जारी होने के बाद बिजली के बिल जमा करवा दिए गए हैं लेकिन अभी भी बहुत से उपभोक्ता ऐसे हैं जिन्होंने बिजली के बिल जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते बिजली के बिल जमा नहीं करवाए जाते हैं तो उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने पर उन्हें मजबूर होना पड़ेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी उपभोक्ता की होगी।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।