उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपूर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न नूरपूर के निर्देश पर ज्वाली पुलिस ने एक नाकाबंदी के दौरान क्षेत्र की एक निजी स्कूल में मौके पर छापामारी करके 29 पेटीयां देसी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। यह जानकारी जिला पुलिस नुरपुर ने एक प्रैस विज्ञप्ति में देते हुए बताया कि इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी बंटी पुत्र शमशेर सिंह व रमन पुत्र रमेश निवासी समकेड तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश को मौके पर गिरफ्तार करने के वाद अगली कार्यवाही आरंभ कर दी है।
ज्वाली पुलिस स्टेशन में यह मुकदमा नंबर 193 आबकारी एक्ट में पंजीकृत किया गया है। रत्न का कहना है कि जिला पुलिस नूरपूर में नशें के खिलाफ ऐसी कार्यवाही जनसहयोग के माध्यम से जारी रहेगी। रत्न नूरपूर ने स्पष्ट किया कि नशे के मामले में जिला पुलिस नूरपूर के अन्तर्गत आने वाली सभी स्कूलों की निजी बसों पर पुलिस अपनी पैनी नजर भविष्य में रखेगा।