हिमाचल:महाविद्यालय में रोड सेफ्टी के सौजन्य से छात्रों को किया गया जागरूक

Himachal: Courtesy of road safety in the college, students were made aware
हिमाचल:महाविद्यालय में रोड सेफ्टी के सौजन्य से छात्रों को किया गया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यायल नगरोटा बगवां में रोड सेफ्टी क्लब (Road Safety Club) के सौजन्य से जागरूक कार्यक्रम आयोजित करवाया गया। जिसमें पुलिस विभाग के एसएचओ रमेश ठाकुर एवं पूनम ने मुख्य प्रवक्ता के रूप में शिरकत की। एसएचओ रमेश ठाकुर ने बच्चों को वर्तमान में ट्रैफिक समस्या एवं दिन प्रति दिन होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति जागरूक किया।

मुख्य प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि नशाखोरी से सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। प्रत्येक नागरिक को मोटर वाहन अधिनियम का पालन का पालन करना चाहिए। उन्होंने एक गुड़ सेमिरिटन के बारे में बताया कि वह देवदूत व्यक्ति है, जो दुर्घटना के समय घायल को गोल्डन ऑवरस में जान बचाता है।

यह भी पढ़ेंः रोजगार के दरवाजे खोलकर बेरोजगार युवाओं को दिया जाएगा रोजगारः पठानिया

पुलिस ऐसे व्यक्ति से कोई पूछताछ नहीं करेगी, न न्यायालय बुलाएगा, ऐसे देवदूत को सरकार द्वारा 5 हजार रूपये नकद ईनाम देगी। रोड सेफ्टी क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव कुमार ने मुख्य अथिति को क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी।

रोड सेफ्टी पर बेहतर काम करने वाली टीम छात्राओं रिशिका महल, पारुल, दीपिका सन्याल को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना की और शपथ भी ली। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. अशोक चौधरी, एसएचओ रमेश ठाकुर, पुलिस कर्मी पूनम, नोडल ऑफिसर डॉ. राजीव कुमार, डॉ. मदन गुलेरिया, डॉ. मंजीत सिंह, छात्र संगठन की अध्यक्ष दीक्षा ठाकुर एवं सभी संकायों के छात्र छात्राएँ शामिल रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।