उज्ज्वल हिमाचल। नूरपुर
जिला पुलिस नूरपुर के अंतर्गत थाना नूरपुर मे शिकायतकर्ता कुलदीप राज गुप्ता निवासी जसूर की शिकायत पर थाना नूरपुर में अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा धोखाधड़ी कर ऑनलाइन माध्यम से उसके बैंक खाते से 3,56,799 रुपये की राशि धोखे से निकाल ली गई। जिला पुलिस नूरपुर द्वारा इस मामले में त्वरित और पेशेवर कार्रवाई करते हुए साक्ष्यों की गहनता से जांच व विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान इस साइबर अपराध में संलिप्त आरोपियों की पहचान सुनिश्चित की गई।
आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष पुलिस टीम का गठन कर उन्हें देश के विभिन्न राज्यों में खाना किया गया। उपरोक्त टीम के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप इस मामले में संलिप्त आरोपी अजीत कुमार पुत्र कांता पासवान, निवासी खेतलपुरा, थाना सारे, जिला नालंदा, बिहार को खेतलपुरा (बिहार) से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया को देते हुए बताया कि इस मामले में नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही हैं। जिला पुलिस नूरपुर आम जनता से अपील करती है कि वे अपने क्षेत्र में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें।