हिमाचलः DY Patil स्कूल में किया गया साइकिल मैराथन का आयोजन

Himachal: Cycle marathon organized at DY Patil School
हिमाचलः DY पाटिल स्कूल में किया गया साइकिल मैराथन का आयोजन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां
डी वाए पाटिल इंटरनेशनल स्कूल कांगड़ा (DY Patil International School) में विश्व साइकिल दिवस (World Bycycle Day) के उपलक्ष्य पर 3 जून को साइकिल मैराथन का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल व बाहर के लगभग 100 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मैराथन में स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अगम शर्मा ने भी भाग लिया।

मैराथन का शुभारंभ नगरोटा बगवां के एसडीएम मुनीष शर्मा द्वारा किया गया। प्रतिभागियों का यह सफर 53 मील से शुरू होकर बलधर रोड़ (पंजपुलियां) तक गया। जिसमें दर्शकों ने तालियों के साथ उनका हौंसला बढ़ाया। एसडीएम महोदय समापन लाइन तक प्रतिभागियों के साथ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः डॉक्टर्स एसोसिएशन व सीएम की बैठक के बाद खत्म हुई पेन डाउन स्ट्राइक हडताल

प्रतिभागियों की सुविधा के लिए जगह-जगह पानी व जूस के स्टॉल लगाए गए। यह साइकिल मैराथन डी. कैथेलोन और फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा के सौजन्य से किया गया। मैराथन में भाग लेने वाले प्रतिभगियों को टी-शर्ट दी गई। इस मैराथन में प्रथम स्थान हाउसिंग बोर्ड कलोनी के अयान ने, द्वितीय स्थान योल कैंट के अमनदीप ने तथा तृतीय स्थान कांगडा के आर्यन ने हासिल किया।

बाहरी स्कूली बच्चों में शाश्वत का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा। स्कूली बच्चों में सरस ने प्रथम, वृषव ने द्वितीय व अरिहंत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। लड़कियों में डीवाए पाटिल स्कूल की अवनीत कोर ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस मैराथन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना तथा वातावरण को प्रदूषण मुक्त करना था।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।