उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला हमीरपुर (Hamirpur) के भोटा चौकी में मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें महिला ने अपने देवर, सास व ननद पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। मारपीट के मामले में पीड़ित महिला के ऊपर दूसरे पक्ष में जाति सूचक शब्द कहने के आरोप जड़े हैं। जिसको लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल डीएसपी हमीरपुर रोहिन डोगरा से मिलने पहुंचा।
यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पांच दिन से लापता युवक का नहीं मिला कोई सुराग, परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
आपको बता दें कि यह मामला जमीनी विवाद का है, जिसको लेकर मारपीट हुई है। पीड़ित महिला ने बताया कि बीते महीने की 4 तारीख को उसके देवर, सास और ननद ने गाली गलौज कर उससे मारपीट की है। महिला ने बताया कि उसके आस-पड़ोस के लोगों ने भी देवर व सास ननद को मारपीट करते हुए देखा है जिसके चलते भोटा में मामला दर्ज करवाया गया।
महिला ने बताया कि दूसरे पक्ष ने उन पर व महिला के पक्ष में उतरे ग्रामीणों पर बेबुनियाद जाति सूचक शब्द कहने के आरोप लगाए हैं जोकि निराधार हैं। उन्होंने कहा कि उनकी पत्नी किस जाति से संबंध रखती है इस मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। महिला ने डीएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि आज मेरे साथ मारपीट की गई है कल को गांव के किसी भी व्यक्ति के साथ या महिला के साथ मारपीट कर सकते है।